बिहार में वोटर लिस्ट की जांच से जनता परेशान, AIMIM ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
1 min read
बिहार में वोटर लिस्ट की जांच से जनता परेशान, AIMIM ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
बिहार में चल रही मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी सिलसिले में आज AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब अख्तरुल ईमान साहब, प्रदेश महासचिव इंजीनियर जनाब आफताब आलम साहब, राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब आदिल हसन एडवोकेट साहब और बिहार प्रदेश सचिव जनाब राणा रणजीत सिंह साहब ने बिहार राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। क्योंकि इस प्रक्रिया के चलते आम मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज़ जुटाने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
बता दें कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी इस मुद्दे पर पहले ही चुनाव आयोग को पत्र लिख चुके हैं।