मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गति देने को लेकर एसडीओ ने की बैठक
1 min read
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गति देने को लेकर एसडीओ ने की बैठक
महुआ। रेणु सिंह
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गति देने को लेकर मंगलवार को यहां अनुमंडल कार्यालय पर पदाधिकारी और बीएलओ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कार्य को ईमानदारी और निष्ठा के बीच करने के साथ एप के बारे में विशेष रूप से बताया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को इस कार्य को ईमानदारी के बीच पारदर्शिता बरतते हुए करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है और अपात्रों को हटाना है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ई-रिक्शा, ऑटो से माइक द्वारा प्रचार करने, प्रपत्र को भरवाने में मदद करने के साथ-साथ मतदाताओं को कागजात उपलब्ध कराने कभी निर्देश दिया है। इस अनुमंडल स्तरीय बैठक में सहायक आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, महुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार, सीओ, चेहराकला के बीडीओ, सीओ पूनम भारती के अलावा विभिन्न पदाधिकारी, बीएलओ आदि उपस्थित थे।