राष्ट्र के चतुर्दिक विकास में वरिष्ठ नागरिको के अनुभवों और ज्ञान के भंडार का उपयोग किया जाए ।प्रभात कुमार।
1 min read
राष्ट्र के चतुर्दिक विकास में वरिष्ठ नागरिको के अनुभवों और ज्ञान के भंडार का उपयोग किया जाए ।प्रभात कुमार।
वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ, एस डी ओ रोड की मासिक बैठक की अध्यक्षता प्रभात कुमार ( जी पी )
ने किया जबकि संचालन साहित्य सचिव सह मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुमार रतन ने किया ।
संयुक्त सचिव गोविन्द कान्त वर्मा
ने गत बैठक की कार्यवाई को पढ कर ,सर्वसम्मत से पारित कराया ।
विषय प्रवेश कराते हुए, आगे के एजेंडों पर प्रकाश डाला । सचिव नागेन्द्र राय ने मंत्रियों को लिखे गए पत्रों एवं संबन्धित अधिकारियों के उत्तर को पढ कर सुनाया।
साहित्य सचिव सह मीडिया प्रभारी
रवीन्द्र कुमार रतन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को ‘राष्ट्र- निर्माता ‘के रूप में स्थापित कर उनके अनुभवों का लाभ समाज को मिले ,ऐसी व्यवस्था होनीचाहिए।
संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष त्रिलोकी राय ने एक मत हो कर कहा कि रेल ,अस्पताल, बैंक सभी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित जगह की व्यवस्था हो । वरिष्ठसदस्य ओम प्रकाश ने पार्कों की दयनीय स्थिति
पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नगर
सभापति एवं विधायक की सक्रियता के बाबजूद व्यायाम के यंत्र सब टूटे पड़े है,घास के छटाई नही होने से जंगल सी स्थिति हो गई है।
अंत मै अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में
प्रभात कुमार ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति और सक्रिय सहयोग के लिए हम,आप सभी काअभिनंदन करते हैं एवं गर्व महसूस करते हैं कि राष्ट्र के चतुर्दिक विकास मेंआप सभी
वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों औरज्ञान
के भंडार का उपयोग किया जाए तो,
राष्ट्र का चौमुख विकास होगा ।
अंत मे राजेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी स्वरचित कविता ‘ नशा मुक्ति ‘ पढ कर सुनाया ।
सभा में मुख्य रुप से प्रभात कुमार,
त्रिलोकी राय ,नागेन्द्र राय, गोविन्द कान्त वर्मा , सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार रतन, पूर्व आयकर अधिकारी कामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,
अधिवक्ता रघुवीर प्रसाद सिंह राज कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश साह, बैजनाथ राय , राजेश्वर प्रसाद सिंह,
उमेश तिवारी , कृष्ण लाल चौधरी,
महेश राय ,विपिन सिंह, विष्णु देव नारायण ,विनोद कुमारचौधरी ,देवेन्द्र
प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार सिंहा ,
नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार
वर्मा ,गोपाल जी ,जनार्दन प्रसाद राय
पूर्णिमा कुमारी श्रीवास्तव, रीतावर्मा,
और सरोज वाला सहाय आदि ने भी अपने -अपने विचार रखे ।
अंत में मनोज कुमार श्रीवास्तव ने
धन्यवाद ज्ञापन के साथआएसदस्यो
के प्रति आभार प्रकट कर सभा के
समाप्त होने की घोषणा किए।