तेज प्रताप महुआ पहुंचे , मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा- जनता चाहेगी तो लड़ूंगा चुनाव ।
1 min read
तेज प्रताप महुआ पहुंचे , मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, कहा- जनता चाहेगी तो लड़ूंगा चुनाव ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व महुआ के पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव बुधवार को महुआ पहुंचे । निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।
लंबे समय बाद महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने परमानंदपुर लाल गांव में समाजसेवी रंजीत राय के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महुआ की जनता अगर चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। जनता ही मेरा मार्गदर्शन करती है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है, और मैं सरकार से मांग करूंगा कि निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो।
उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज से महुआ और आसपास के जिलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे पटना जैसे बड़े शहरों पर निर्भरता कम होगी।
कार्यक्रम के दौरान रंजीत राय, रंजन यादव, मुकुल यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए तेज प्रताप यादव को धन्यवाद दिया किया।