July 28, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

AIMIM कार्यकर्ता का फुलार महुआ में हुआ महा जुटान।

1 min read

AIMIM कार्यकर्ता का फुलार महुआ में हुआ महा जुटान।

महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए भविष्य में एम जसीमुल हक वरदान साबित होंगे: राणा रणजीत

 

वैशाली : AIMIM पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन महुआ मार्ग स्थित फुलार अलतैबा नगर मधौल में AIMIM का युवा नेता अंसारुल हक़ के निवास स्थान पर दिन के 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला जहां AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं का महा जुटान हुआ। सभा की अध्यक्षता AIMIM पार्टी के महुआ विधानसभा उम्मीदवार एम जसीमुल हक़ ने की। संबोधन के दौरान एम जसीमुल हक ने कहा कि महुआ के पास अब एक बेहतर विकल्प के तौर पर मजलिस पार्टी है जहां से सबको इंसाफ, बराबरी और इज्जत मिल सकती है इसीलिए सबलोग मजलिस को वोट देकर मजबूत किजिए और जो आपको अभी तक ठगा है उसको करारा जवाब दिजिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह शामिल हुए और सभा से संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी दलित, मुस्लिम और फारवर्ड समुदाय को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है इसलिए कि इसी समीकरण ने हिमाचल में 5 विधानसभा में जीत दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी हम बिहार विधानसभा चुनाव में 100 बेहतर उम्मीदवार को लड़ाएंगे और जीत भी हासिल करेगें। इन्होंने यह भी कहा कि एम जसीमुल हक़ महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए भविष्य में एक वरदान साबित होंगे। हमें पूरा विश्वास है कि महुआ से पार्टी को ये जीत दिलायेंगे और ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करेंगे। आप लोगों ने अब तक जिस तरह मजबुती के साथ एम जसीमुल हक़ का साथ दिया है भविष्य में भी साथ देंगे। साथ ही इन्होंने ने यह भी कहा कि पार्टी सदस्य के रूप में महुआ विधानसभा में अति शिघ्र 10000 नए साथी बनाएं यही पार्टी को मजबूत करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में AIMIM के कार्यकर्ता दानिश हुसैन, मोहम्मद सहीम, शाहिद रजा, सिंगर चुलबुल ख़ान, साहिल कलकतवी, मौलाना जफीर अंसारी, मौलाना इजहार, मौलाना कमर, रौनक वैशालवी, अकबर अंसारी ,मोहम्मद इमरान, अली रजा, तौकीर रज़ा युवा लीडर अंसारुल हक़, तालीम भाई, नेयाज अंसारी इत्यादि के नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि इस सभा में परिहार विधानसभा के AIMIM के भावी उम्मीदवार अलाउद्दीन अंसारी, सत्यम सिंह, मदन सिंह राणा, इम्तियाज इदरीसी, शाहिद आलम, विकि शर्मा, आदित्य सिंह, राजा बाबू, नाज़िश हुसैन ने भी सभा संबोधित किया। सभा का संचालन युवा लीडर अंसारुल हक़ ने की। अध्यक्ष महोदय ने आए हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा का समापन 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.