बिहार के पूर्वी चंपारण चकिया अंतर्गत कल्याणपुर अंचल में फर्जी दस्ताबेजो का किया जा उजागर।

बिहार के पूर्वी चंपारण चकिया अंतर्गत कल्याणपुर अंचल में फर्जी दस्ताबेजो का किया जा उजागर।
पूर्वी चंपारण/कल्याणपुर:बिहार के पूर्वी चंपारण चकिया अंतर्गत कल्याणपुर अंचल में राजस्व अधिकारी अल्का अनु द्वारा लगातार फर्जी दस्ताबेजो का किया जा रहा उजागर। यह मामला आवासीय प्रमाण पत्र के लिए किया गया आवेदन में जो पांच महीने की
बच्ची अंग्याशी कुमारी आवासीय प्रणाम पत्र पर हस्क्षार कर के आवेदन किया गया। राजस्व पदाधिकारी ने बताया आवेदन प्राप्त होते मौखीक रूप से थाना को सूचना दी गई राजस्व पदाधिकारी द्वारा आवेदन को अस्वीकृत कर दिया दिया गया अभी थाना के द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं हुआ ऐसा प्रतीक होता है कि कोई आसामाजिक तत्व के लोग कार्यालय ,सरकारी कर्मचारी यह फिर सरासर राज्य सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही हो। पूर्व में भी कल्याणपुर अंचल में बरहरवा महानंद पंचायत के मदन चौधरी, मंजय कुमार,पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह,बिट्टू कुमार सिंह उर्फ प्रवीण सिंह के द्वारा सरकारी कर्मचारी को भर्मित कर फर्जी आधार कार्ड रूप रेखा तैयार कर दस्ताबेज प्राप्त करने की साजिश में राजस्व अधिकारी अल्का अनु ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराया था ये मामला अब तक ये मामला टला ही नही की दूसरा मामला प्रकाश में आ गया।
इस कार्य ने सरकारी काम में बाधा डाली और यह सरकार व सार्वजनिक सेवाओं की छवि धूमिल करने की एक साजिश प्रतीत होती है।