हिन्दी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष शशि भूषण अटल साहित्यकार सम्मान 2025 से सम्मानित हुये
1 min read
हिन्दी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष शशि भूषण अटल साहित्यकार सम्मान 2025 से सम्मानित हुये
एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान, पटना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में सम्मेलन सभागार में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं अटल साहित्यकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के स्वस्थ मंत्री मंगल पाण्डेय एवं पूर्व मंत्री सह भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल। इस कार्यक्रम के संयोजक एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान के अध्यक्ष विनोद शर्मा एवं अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ कर रहे थे। इस कार्यक्रम में बिहार के कई जिलों से पहुंचें साहित्यकार और साहित्य प्रेमियों को सम्मानित किया गया। वैशाली जिला से वैशाली जिला अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार को
“अटल साहित्यकार सम्मान 2025” से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल ज़ी के द्वारा इन्हें नवाज़ा गया। इसके लिए इस संस्थान के अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ज़ी एवं अध्यक्षता कर रहे डॉ अनिल सुलभ जी ने खुशी वक्त किया। इस सम्मान के लिये डॉ कुमार को चारो ओर से बधाईयाँ मिल रही है।ज्ञाताव्य है कि डॉ शशि भूषण कुमार जी को इससे पहले भारत का प्रथम व्यक्ति होने का गौरव प्राप्त है जिन्हें “धर्मादित्य धर्माचार्य अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकारिता सम्मान-2025* सम्मान से नेपाल में (काठमांडू ) नवाजा गया था। इन्हे यह सम्मान नेपाल के मातृभाषा पत्रकारिता के जनक धर्मादित्य धर्माचार्य जी के नाम से सार्क देशों में मातृभाषा पर असाधारण कार्यो के लिए दिया जाता था।डॉ. कुमार मानवाधिकार पत्रकारिता, लोक संस्कृति संरक्षण एवं हिंदी के लिये भी अच्छा कार्य कर रहे है।
यह भारत-मॉरीशस मैत्री संघ के सचिव,भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना मंच के अध्यक्ष भी है।
साथ ही सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंटरनेशनल,इंडिया चैप्टर बिहार के अध्यक्ष भी है। इन्हें विश्व हिंदी परिषद ने केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी बनाया है। यह हिंदी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष एवं आम्रपाली कला-साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी है। इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्याष्ट्रीय जैसे काठमांडू में नेपाल के महामहिम उपराष्ट्रपति के हाथों ‘गोल्ड स्टार एशिया इंटरनेशनल अवार्ड’-2015, बैंकॉक में थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री के हाथों ‘ग्लोबल अचीवर्स इंटरनेशनल अवार्ड’-2016,वर्ष 2022 में नेपाल के मंत्री के हाथों सम्मानि,गोवा के राजभवन में महामहिम राज्यपाल स्वर्गीय मृदुला सिन्हा जी के हाथों सम्मान-2019,बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन , पटना द्वारा हिंदी सेवा के लिए कई सम्मान-हिन्दी रत्न सम्मान-2023,सम्मेलन पद्म पराग*
*सम्मान-2023, सम्मेलन रत्न सम्मान-2021,रामधारी सिंह ‘दिनकर’ सम्मान-2019 ,*विद्यावाचस्पति सम्मान-2018(थावे विद्यापीठ), सरस्वती सम्मान-2017(एलिट इंस्टिट्यूट, पटना),कोरोना योद्धा सम्मान कई राष्ट्रीय संस्थाओं के हाथों,सीता राम फाउंडेशन थाने मुम्बई द्वारा आदर्श पत्रकारिता सम्मान,सारण हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा सम्मान-2019,बज्जिका मंदाकिनी द्वारा ” वर्धमान महावीर बज्जिका गौरव सम्मान 2024″ से सम्मानित,राष्ट्रीय बज्जिका भाषा परिषद द्वारा “बज्जिका रत्न 2024” से सम्मानित,साउथ वेस्टर्न अमिरेकन यूनिवर्सिटी द्वारा ह्यूमन राइट्स के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित (वर्ष 2025)
“सशक्त नारी, सशक्त भारत” पुस्तक कका संपादक, “बज्जिका वैभव” पत्रिका के संपादक*, “मानवाधिकार क्या हैं: एक दृष्टि” जैसे दर्जनों पुस्तक के लेखक है।