फुलहार संतोष पासवान जी ने जसीमुल हक़ का किया भव्य स्वागत
महुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलहार गांव (महजार टोला) निवासी संतोष पासवान जी ने ए आई एम आई एम लीडर एवं महुआ विधानसभा प्रत्याशी एम जसीमुल हक़ का किया भव्य स्वागत उपस्थित लोगों से मुलाकात कर अपना परिचय देते हुए दलित मुस्लिम एकता पर एक विश्वाश पूर्ण संदेश दिया जहां लोगों ने समर्थन देने के लिए विचाराधीन बात कही*