बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पी एम श्री उच्च विद्यालय सिंघाड़ा, महुआ के प्रांगण में दिनांक 18 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित है। इसके अंतर्गत खेल विधाएं एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज अंडर- 16 बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई। सभी सफल प्रतिभागियों को अनुमंडल पदाधिकारी महुआ(भा० प्र०से०) ने सम्मानित किया। अनुमंडल पदाधिकारी महुआ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षी सोच है, जो बिहार राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। आप सभी प्रतिभागी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ खेल में भाग लेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, संकुल स्तर , प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर आयोजित है । प्रतिभागियों को विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित एवं पोषित करने तथा पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किय। अंडर 16 बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में नूतन कुमारी , गोरौल प्रथम, अंकिता कुमारी ,देसरी द्वितीय खुशबू कुमारी, पातेपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 800 मीटर की दौड़ अंडर 16 बालिका वर्ग में पायल सिंह , हाजीपुर प्रथम, काजल कुमारी महुआ द्वितीय तथा संजू कुमारी भगवानपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी दौड़ बालक वर्ग में रंजन कुमार राय महनार प्रथम, अमन कुमार हाजीपुर द्वितीय तथा जुगनू कुमार देसरी तृतीय वहीं 800 मीटर की दौड़ में निशांत कुमार भारती राजापाकर प्रथम, सक्षम कुमार हाजीपुर द्वितीय तथा अंकित कुमार पटेढी बेलसर तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद अंडर 16 बालिका वर्ग में निधि जंदाहा प्रथम, रूपा सहदेव बुजुर्ग द्वितीय तथा प्रीति महनार तृतीय, बालक वर्ग में अंकित महनार प्रथम, राहुल हाजीपुर द्वितीय तथा प्रिंस सहदेई बुजुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 क्रिकेट बॉल थ्रो बालक वर्ग में अरविंद कुमार राघोपुर प्रथम,विवेक कुमार लालगंज द्वितीय,दिव्यांशु कुमार हाजीपुर तृतीय वहीं बालिका वर्ग में रेखा कुमारी राजापाकर प्रथम ,राधा कुमारी लालगंज द्वितीय तथा पूजा कुमारी महुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में महुआ वीनर और गोरौल रनर रही। कबड्डी प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों एवं एथलेटिक्स तथा साइकिलिंग प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।