August 22, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

संकुल समन्वयक ने सभी बच्चों को प्रत्येक दिन ड्रेस पहनकर विद्यालय आने का निर्देश दिया

1 min read

जहां चाह वहां राह” कहावत को व्यवहारिक रूप में धरातल पर उतारने की जिद रखने वाले पूर्व बी आर पी व नवनियुक्त प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति का सकारात्मक प्रभाव नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रुसुलपुर कोरीगांव पर भी दिखने लगा है। हमेशा टीम बनाकर काम करने वाले और दूसरों को भी अपने सामाजिक दायित्वों में जोड़ लेने वाले शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने अपने नवपदस्थापित विद्यालय के बच्चों को शतप्रतिशत ड्रेस कोड में लाने के लिए अपने स्कूली दोस्त कपड़ा व्यवसायी गणेश अग्रवाल का सहयोग लिया। गणेश अग्रवाल जो सूरत में व्यापार करते हैं ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय रुसुलपुर कोरीगांव गोरौल के सभी 11 बच्चों के लिए ड्रेस उपलब्ध करवाया। वह खुद तो इन बच्चों के बीच नहीं आ सके लेकिन जिला पार्षद मनोज कुमार ,संकुल समन्वयक उपेंद्र कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुक्मजरी के शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ,प्रभाष चंद्र सिंहा ने सभी छोटे-छोटे बच्चों को पोशाक प्रदान किया। इससे पूर्व प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने जिला पार्षद मनोज कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।संकुल समन्वयक ने सभी बच्चों को प्रत्येक दिन ड्रेस पहनकर विद्यालय आने का निर्देश दिया।बच्चे नया-नया पोशाक पा कर काफी खुश हुए ।जब सभी ने पोशाक को पहना तो विद्यालय का माहौल ही बदल गया। वीडियो कॉल के जरिए विद्यालय से जुड़े गणेश अग्रवाल का सभी बच्चों ने और शिक्षकों ने स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया। मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक जितेंद्र कुमार, शिक्षिका विभा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे , रिपोर्ट जाहिद वारसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.