August 23, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार राज्य स्तरीय हैंडबॉल बालक /बालिका (मिनी) चयन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

सेंट जॉर्जिया स्कूल हाजीपुर के प्रांगण में शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में बिहार के वैशाली, जहानाबाद, नवादा, जमुई , मुंगेर, छपरा , सिवान समेत कई जिलों की टीम भाग ले रही है। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक हाजीपुर अवधेश सिंह, बीजेपी नेता अरविंद सिंह कौशल,मंडल अध्यक्ष रंजीत यादव, वैशाली जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री राकेश प्रकाश सिंह, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह आयोजन अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उपस्थित लोगों का संबोधित करते हुए हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि खेल के विकास से लिए बिहार सरकार एवं भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आयोजक अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच जन जागरूकता लाना तथा बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज से खत्म करना है। कार्यक्रम आयोजन की कोषाध्यक्ष दीक्षा मिश्रा, सुमन सौरभ सिन्हा, प्रवीण कुमार, सेंट जॉर्जिया स्कूल के प्रिंसिपल
मोनिका दत्ता, डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन अविनाश सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सौरव कुमार, भारत भूषण कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा, मोहम्मद इमरान, अभिषेक,चंदन, संजीत,राजा,
गांधी राय सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में अपनी अपनी बातों को रखा तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में मदद की । प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 150 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस बात की जानकारी आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने दी। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल कैंप लगाया जाएगा। इसके पश्चात बिहार टीम का चयन होगा। जो हैदराबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.