महुआ में AIMIM का बढ़ता जनसमर्थन से विपक्षी के होश उड़ रहे हैं: जहांगीर आलम
1 min read
महुआ में AIMIM का बढ़ता जनसमर्थन से विपक्षी के होश उड़ रहे हैं: जहांगीर आलम
वैशाली: चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत अबाबकरपुर ग्राम निवासी मास्टर शमशाद अहमद के निवास स्थान पर सरफराज अहमद, अबरार अहमद, साकिब अहमद, ज़फ़र अंसारी, इम्तियाज अंसारी इत्यादि की रहनुमाई में एक सामूहिक कार्यकर्ता बैठक हुई साथ ही अबाबकरपुर ग्राम निवासी नन्हे कुरैशी के निवास स्थान पर, अब्दुल गफूर कुरैशी, पप्पू कुरैशी, अनवर कुरैशी , सनाउल्लाह कुरैशी की रहनुमाई में एक सामूहिक कार्यकर्ता बैठक हुई साथ ही अर्रा पंचायत के अर्रा गांव के मदरसा में एक सामूहिक कार्यकर्ता बैठक हुई जिसमें सामूहिक रूप से नौजवानों, बूढ़े, बच्चे ने महुआ से ए आई एम आई एम पार्टी के महुआ विधानसभा प्रत्याशी एम जसीमुल हक़ को साथ देने का किया वादा इस मौक़ा से असगर अली ने कहा कि कोई भी पार्टी मुसलमानों से सिर्फ वोट लेता है विधायक नहीं बनाता इस लिए इस बार अपना ओट अपना चोट पतंग पर बटन दबाएंगे जसीमुल हक़ को जिताएंगे साथ ही साबिर अंसारी, हाजी अहमद हुसैन, शमीम अहमद, एहसान कुरैशी, जाम कुरैशी, अफरोज कुरैशी, सोनू कुरैशी, ने कहा कि हम सब बहुत कुछ खो चुके हैं इस खोना नहीं कल मेरे पास बदल नहीं था अब हम सब के सामने एक मजबूत लीडर नौजवान लीडर, अच्छा और सच्चा लीडर सामने है अब इधर उधर देखने और सोचने की जरुरत नहीं है हम सब पतंग पर बटन दबाकर महुआ से जसीमुल हक़ को जीताएंगे और ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करेंगे , नौजवान लीडर ए आई एम आई एम का वफादार कार्यकर्ता जहांगीर आलम ने कहा कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में ए आई एम आई एम का बढ़ता जनसमर्थन से विपक्षी पार्टी के होश उड़ रहे हैं , रसूलपुर फतह पंचायत के रसूलपुर फतह सुमेर गंज डेउढी में मदरसा के सेहन में एक सामूहिक कार्यकर्ता बैठक हुई जिसमें नौजवान समाजिक न्यायिक विचार के इरफान अहमद ने कहा कि परिवर्तन किसी भी जगह में लाना विकास की धारा बढ़ाने के बराबर है हम नौजवान हैं हम सब मिलकर एक नया महुआ विधानसभा क्षेत्र से लीडर बनाएं और महुआ की शान बढ़ाएं।