राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर के अवसर पर कार्यक्रम काआयोजन
1 min read
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर के अवसर पर कार्यक्रम काआयोजन
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं गणित क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने की जबकि संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया । बच्चों को संबोधित करते हुए श्री अरविंद कुमार शरण ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चे बाल वैज्ञानिक है। इनके द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट सराहनीय है। गणित के शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश और उसके दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में पहुंचने वाला पहला देश बना । इस ऐतिहासिक उपलब्धि का सम्मान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में घोषित किया । विज्ञान शिक्षिका सीमा कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन किया तथा विभिन्न प्रकार के मिसाइल का अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर आयुष कुमार ,रिचा रानी ,तबस्सुम प्रवीण ,आयुष सहित कई बच्चों ने विभिन्न अंतरिक्ष यान जैसे चंद्रयान-1, चंद्रयान-2 ,चंद्रयान 3 ,आंर्विटल ,लैंडर तथा रोवर सहित कई कई अंतरिक्ष यान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान शिक्षिका आकृति प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कुमार चंदन, राकेश कुमार ,जय कृष्ण पाठक, अजीत कुमार निषाद, राजीव कुमार प्रसाद विशला,पूर्णिमा कुमारी,पिन्टु कुमार सवा नाज ,सुभद्रा कुमारी एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।