August 23, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

24 अगस्त को हाजीपुर में इदरिसीया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन होगा आयोजित- मौलाना सुल्तान रज़ा

1 min read

24 अगस्त को हाजीपुर में इदरिसीया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन होगा आयोजित- मौलाना सुल्तान रज़ा

दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति का निबंधन नितिश सरकार का ऐतिहासिक फैसला- लाल मोहम्मद

 

हाजीपुर-वैशाली/मौलाना सुल्तान
22 अगस्त 2025

वैशाली जिला स्तरीय इदरिसी या दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन का आयोजन 24 अगस्त 2025 को लाल मोहम्मद आवास, अंजान पीर, हाजीपुर वैशाली में रविवार के दिन 11 बजें से इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन द्वारा शुरू होगा जिसकी जानकारी इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के वैशाली जिला अध्यक्ष जनाब मौलाना सुल्तान रज़ा देते हुए कहें कि इस बार बिहार भर के इदरिसी या दर्ज़ी समाज एकजुट और मजबूत होकर 10 सितंबर 2025 को पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित होने वाले वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस सह इदरिसीया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन ऐतिहासिक बनाएंगे जिसको लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर 10 सितंबर 2025 को पटना में हुंकार भरेंगे वहीं प्रदेश महासचिव लाल मोहम्मद ने कहा कि नितिश कुमार की सरकार ने उद्योग विभाग में दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति का गठन और निबंधन दर्ज़ी कामगारों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसको लेकर इदरिसी या दर्ज़ी समाज 2025 विधानसभा चुनाव में नितिश कुमार की पुनः सरकार बनाने को लेकर जागरूक करेगी वहीं इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने कहा बिहार सरकार को अभिलंब दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति के योजना बनाकर जमीन पर उतारने की जरूरत है पंचायत स्तर पर इदरिसी या दर्ज़ी कामगारों को सरकार से जोङने का काम किया जाना चाहिए तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अभिलंब दर्ज़ी आर्टिजन विकास बोर्ड एवं आयोग का गठन किया जाए वहीं मिडिया प्रभारी मो शहनवाज अता, प्रदेश संगठन प्रभारी जमशेद आलम उर्फ प्यारे, प्रदेश सचिव मो परवेज आलम,मो सफर आलम जिला महासचिव आसिफ अता, मुस्तफा आलम उर्फ मुन्ना,जनाब नूर आलम साहब, जिला सचिव मो ताहिन राजा एवं इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के नेता मो नौशाद आलम,मो तनवीर,जनाब मो इबरार कन्हौली, जनाब मो तशलीम महनार,मो मुर्तुजा काशीपुर, युनुस इदरिसी चकसिकंदर एवं वैशाली जिला के तमाम इदरिसी या दर्ज़ी समाज एवं आईडीएफ की ओर से 24 अगस्त 2025 को हाजीपुर में आयोजित होने वाले वैशाली जिला स्तरीय इदरिसी या दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन में शामिल होने की गुजारिश और दावत देते हुए शिरकत की गुजारिश किए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.