देवचंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अनिल कुमार का भव्य स्वागत।
1 min read
देवचंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अनिल कुमार का भव्य स्वागत।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)बिहार राज्य सेवा आयोग द्वारा चयनित एवं बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति के निर्देश पर वैशाली जिले के देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो. डॉ अनिल कुमार का कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया।
देवचंद कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा , प्राध्यापक एवं कर्मचारीयो द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य का वैदिक रिति-रिवाज से स्वागत व अभिनंदन किया गया।
स्वागत समारोह में कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्रों ने बढ़-चढ़ पर भाग लिया। सर्वप्रथम स्वागत समारोह में नव नियुक्त प्राचार्य को अंग वस्त्र ,अभिनंदन पत्र, पुष्प गुच्छ,औषधिय पौधा एलोवेरा एवं गिलोय , फूलों का गमला के अलावे दक्षिण भारत के तर्ज पर नारियलफल एवं अनानास फल प्रदान कर प्राचार्य का स्वागत व अभिनंदन डॉ अजीत कुमार ने की।
अभिनंदन समारोह के अवसर पर प्राचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता कॉलेज कि पठन-पाठन और शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाना है । उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाना, होम साइंस, भूगोल शास्त्र, की पढ़ाई शुरू करवाने के अलावे, छात्रोंके सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, सेमिनार ,वाद विवाद एवं एनसीसी की शुरुआत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
पदभार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो डॉ अनिल कुमार ने महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय देवचंदबाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर को बहाल करना, महाविद्यालय का विकास, अध्यापक एवं कर्मियों की समस्याओं का समाधान ।छात्र-छात्राओं की समस्या के समाधान और महाविद्यालय शैक्षिक माहौल बनाने पर उन्होंने बल दिया। प्राचार्य ने अभिनंदन समारोह के अवसर पर कहा कि मेरी प्राथमिकता में अनुशासन ,छात्रों को अंक पत्र, डिग्री एवं प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देवचंद महाविद्यालय में पठन-पाठन का अच्छा माहौल है। यहां के शिक्षक विद्वान और कर्तव्यनिष्ट है ।उन्होंने कालेज के हर क्षेत्र में विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने बल दिया।
प्राचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन डॉ अजीत कुमार, प्रो डॉ सत्यप्रकाश कुमार ,प्रो डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विपुल कुमार बरनवाल ,डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ सुधीर कुमार ,डॉ आबूलेश, डॉ मो सनम ,डॉ अवनीश कुमार मिश्रा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ नीतू कुमारी, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ मनोज कुमार सहित अन्य ने गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया।
डॉ अजीत कुमार ने बताया कि नवनियुक्त प्राचार्य के पूर्व के शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव से महाविद्यालय के विकास में गति मिलेगा ।प्राचार्य को लगभग ढाई दशकों का अनुभव है ।इसका लाभ डीसी कॉलेज को अवश्य मिलेगा। प्रो डॉ अनिल कुमार प्राचार्य के दिशा निर्देशन में डी .सी कॉलेज एक आदर्श संस्थान बनेगा और कॉलेज एक नयी युग का शुरुआत करेगाl