August 26, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

जागेश्वर राय हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए एन डी ए सम्मेलन में पहुंचे।

जागेश्वर राय हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए एन डी ए सम्मेलन में पहुंचे।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

 

महुआ (वैशाली) ऐतिहासिक गांधी मैदान में एन डी ए कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय अपने हजारों समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुंचे।बताते चले कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं ने एकजुट दिखाते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन किया। सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास , राष्ट्रीय लोक मोर्चा तथा हम के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ,राजीव प्रताप रूडी ,जद यू के बिहार सरकार मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, शीला मंडल सहित विभिन्न दलों के प्रदेश, जिला स्तर के नेताओं ने भाग लिया। सबने एक स्वर में आगामी नवंबर महीने में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की ।नेताओं ने विश्वास जताया कि एनडीए के सभी घटक दल में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है ।सभी आपस में मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे। महुआ विधानसभा से दावेदारी कर रहे सभी घटक दल के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।जनता दल यूनाइटेड से संभावित प्रत्याशी जद यू प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने अपनी दावेदारी की पुष्टि करते हुए अपने हजारों समर्थकों के साथ महुआ के गांधी मैदान सभा स्थल पहुंचे ।ढोल नगारे के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए जागेश्वर राय जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ देखकर नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उपस्थित सभी जनता जनार्दन को आभार व्यक्त किया और विश्वास के साथ आशा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ से निश्चित तौर पर एनडीए की प्रत्याशी की जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.