भीषण जाम से कर उठा महुआ बाजार
1 min read
भीषण जाम से कर उठा महुआ बाजार
महुआ। रेणु सिंह
सोमवार को महुआ बाजार में भीड़ के कारण जाम इस कदर लगी कि लोग उसमें फंसकर कराह उठे। जाम ऐसी की कोई ना आगे निकल रहा था और ना पीछे।जिसमें घंटो फंसकर लोग परेशान रहे।
जाम का कारण महुआ के गांधी मैदान में एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन और तीज तथा चौथ चंदा को लेकर खरीदारों की उमड़ी भीड़ बनी। यहां बाजार में बच्चन शर्मा स्मारक से कुलदीप चौक तक गोला रोड तो भीड़ से ठहर सा गया। इस रोड में तो लोगों को न आगे निकलना हो रहा था ना पीछे में वापस होने की जगह थी। जो लोग जहां थे वहीं ठहर से गए। इधर बच्चन शर्मा स्मारक से गांधी चौक, पुल रोड से लेकर थाना चौक और जवाहर चौक तक तो स्थिति एक जैसी हो गई। गाड़ियों की कतार में लोगों की भीड़ चिड़कर निकलना चाह रही थी लेकिन कोई उपाय नहीं था। उधर मंगरू चौक, महुआ के पातेपुर रोड, समस्तीपुर रोड, देसरी रोड जाम से रुक गया। एक दोपहर से लगी जाम शाम होने के बाद धीरे-धीरे समाप्त हुई। हालांकि शाम होने के बाद एक बार फिर जाम गहरा गया।