पूजन सामग्री के साथ विभिन्न फलों की खूब हुई बिक्री खरीदारों की भीड़ से महुआ बाजार हुआ गुलजार,
1 min read
पूजन सामग्री के साथ विभिन्न फलों की खूब हुई बिक्री
खरीदारों की भीड़ से महुआ बाजार हुआ गुलजार, महंगाई पर लोगों का दिखा आस्था भारी
महुआ। रेणु सिंह
तीज और चौथचंदा व्रत के पूर्व संध्या पर सोमवार को महुआ सहित आसपास के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। पर्व को लेकर महंगाई के बावजूद पूजन सामग्री और फलों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। भीड़ से महुआ बाजार दिन भर गुलजार रहा। इधर खरीदारों की भीड़ को लेकर फलों के भाव में तेजी रही।
मंगलवार को सुहागिने नए परिधान में सोलहो श्रृंगार से सज सवरकर तीज व्रत का अनुष्ठान रखेंगी। वही पंडित से शिव पार्वती का कथा श्रवन करश्रृंगार प्रसाधन को दान करेंगी। इस पर्व पर व्रती निर्जला उपवास रख रात को नींद पड़ने से परहेज करती हैं और जागकर विज्ञान करती हैं। व्रत को लेकर सुहागिनों ने श्रृंगार प्रसाधन से लेकर नए कपड़े के साथ फलों और विभिन्न मिष्ठानों की खरीदारी की। खरीदारों की भीड़ को देखकर दुकानदारों ने भी दुकानें सजा रखी थी। इधर महुआ के परसोनिया, मिर्जानगर सहित विभिन्न जगहों पर व्रतियों के लिए सामूहिक तीज अनुष्ठान के लिए व्यवस्था की गई है। इसी शाम चांद देखकर चौथचंदा व्रत का भी अनुष्ठान किया जाएगा। पर पर्व पर मौसमी फलों के अलावा मौसमी अनाज, पकवान, दही आदि चौथचंदा देव को अर्पित किए जाते हैं। दोनों पर्व एक साथ होने से शहर से लेकर गांव तक काफी चहल-पहल है। वही भक्ति और आस्था परवान पर है।