हाजीपुर में भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस नेता पर कराया एफ आई आई दर्ज ।
1 min read
हाजीपुर में भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस नेता पर कराया एफ आई आई दर्ज ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के एक मंच से भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की मां को गंदी-गंदी गाली देने में पर आपत्ति दर्ज करते हुए प्रो. डॉ अजीत कुमार भाजपा के पूर्व लोकसभा प्रभारी ने नगर थाना हाजीपुर में एक मुकदमा दर्ज किया है। सभा महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी ने आयोजित किया था। डॉ अजीत कुमार के अलावे गवाह के रूप में शिवनाथ सिंह ,शिवम कुमार ,चंदन कुमार कुशवाहा ,अधिवक्ता पुष्कर सिंह राजपूत, विशाल कुमार एवं अमित कुमार सिर्फ उर्फ मिट्ठू जी ने नगर थाना के कोतवाल राकेश कुमार यादव को एफ आई आर की प्रति हस्तगत कराया और अभिलंब कार्रवाई करने की मांग किया।
डॉ अजीत कुमार ने एफ आई आर में आरोप लगाया है कि कांग्रेस द्वारा आयोजित दरभंगा के एक महती सभा में भारत के संवैधानिक संस्थाओं पर आसीन लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के माताजी को गाली दिलाकर एक साजिश के तहत अपने संवाद क्रम में भारतीय संवैधानिक संस्थाओं को निराधार अपमानित कर भारतीय लोकतंत्र एवं संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर उसे क्षति पहुंचाने की नीयत से वहां मौजूद आम नागरिक को भ्रमित उत्प्रेरित किया गया। ताकि समाज में सांप्रदायिक सदभाव बिगड़ जाए ।भारत के एकता अखंडता को क्षति पहुंचे और उसका लाभ कांग्रेस को मिले। कांग्रेस के बड़े इन नेताओं के उपस्थिति में मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा नामक कांग्रेस का नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के माता के नाम से अपमानजनक गंदी-गंदी गालियां दी। डॉ अजीत कुमार ने एफ आई आर में कांग्रेस की धिनौनी नियत के संबंध में लिखा है और कार्रवाई करने की मांग किया है । सभा में उपस्थित नागरिकों को उकसाकर खून खराबा दंगा फसाद कराने के नियत से महागठबंधन कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा जानबूझकर किया घिनौना हरकत है ।वहीं पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी से पूछने पर राहुल गांधी बोले कि इस”काफी मजा” आ रहा है। बहुत कुछ सीख रहा हूं बिहार से। इनका यह वक्तव्य उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। डॉ अजीत कुमारने एफ आई में यह मांग किया है कि भारत देश की एकता अखंडता सांप्रदायिक सौहार को क्षति पहुंचाने वाले संवैधानिक संस्थाओं को निराधार बदनाम कर आम नागरिकों में भ्रम एवं आक्रोश पैदा करने जैसा कांग्रेस ने करोड़ो राष्ट्रभक्ति नागरिकों के भावनाओं को आहत किया है। इसलिए तत्क्षण सभा में उपस्थि सभी नेताओं को गिरफ्तार कर अभिलंब कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी और मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा और उसके महागठबंधन के सभी मंच पर उपस्थित नेता आमजन से माफी मांगे और कान पड़कर उठक बैठक करें नहीं तो लोकतांत्रिक तरीके से जोरदार आंदोलन की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए महागठबंधन एवं कांग्रेसी घबराकर राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता विक्षिप्त हो गए हैं ।उनका दिमागी इलाज करना जरूरी है।