अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से महुआ नगर में जाम की समस्या दूर करने की मांग की ।
1 min read
अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से महुआ नगर में जाम की समस्या दूर करने की मांग की ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुमार यादव ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से महुआ थाना के सामने ,बस स्टैंड ,गांधी चौक, पातेपुर रोड, टेंपो स्टैंड एवं मुजफ्फरपुर रोड पर जाम की गंभीर समस्या को दूर करने की मांग की है।
श्री यादव ने कहा कि महुआ थाना के सामने, बस स्टैंड, गांधी चौक, पातेपुर रोड, टेंपो स्टैंड एवं मुजफ्फरपुर रोड पर प्रतिदिन अत्यधिक जाम की स्थिति बनी रहती है। बस एवं टेंपो चालक यात्रियों को उठाने-चढ़ाने के लालच में मुख्य मार्ग पर ही वाहन रोक देते हैं, जिसके कारण आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं के वाहन जाम में फंस जाते हैं, जिससे कई बार मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।यद्यपि महुआ थाना, डीएसपी एवं एसडीएम कई बार मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण करते हैं, परंतु वे केवल मुख्यदर्शक बनकर रह जाते हैं और समस्या के स्थायी समाधान हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। यह न केवल जनहित की उपेक्षा है बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का भी स्पष्ट प्रमाण है।साथ ही, भारी मालवाहक गाड़ियों के आवागमन से जाम की समस्या और भयावह हो जाती है। इन वाहनों के लिए निश्चित समय निर्धारित किया जाए तथा उन्हें बाईपास मार्ग से भेजने की सख्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन करने पर विवश होंगे ।