महुआ अंचल में राजस्व महाअभियान शिविर का शुभारंभ ।
1 min read
महुआ अंचल में राजस्व महाअभियान शिविर का शुभारंभ ।
(पहले ही दिन तीन पंचायतों में लगे शिविर, प्रचार प्रसार न होने से लोगों में नाराजगी ।)
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) बिहार सरकार की पहल पर सोमवार को महुआ अंचल में राजस्व महाअभियान का शुभारंभ किया गया । अभियान के पहले दिन ही अंचल क्षेत्र के तीन पंचायतों मधौल, समसपुरा और ताजपुर बुजुर्ग पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किए गए।
मधौल पंचायत में आयोजित मुख्य शिविर का उद्घाटन महुआ एसडीएम किसलय कुशवाहा ने किया। मौके पर अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा, राजस्व कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
शिविर में जमीन के रिकॉर्ड अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया गया । शिविर स्थल पर सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग अपने-अपने आवेदन लेकर कतार में नजर आए।
एसडीएम किसलय कुशवाहा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि लोगों को राजस्व संबंधी सभी सुविधाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों में क्रमवार शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदक का कार्य पारदर्शिता और तत्परता से निपटाया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के शिविर से आम जनता को बड़ी सहूलियत होती है। अब उन्हें अपने कामकाज के लिए अंचल कार्यालय का बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।वही शिविर का प्रचार प्रसार न होने से लोगों में नाराजगी भी देखी गई।