शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
1 min read
शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
महुआ। रेणु सिंह
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को यहां संत जोसफ स्कूल सिंघाड़ा में शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिसमें शिक्षकों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य विवेक ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। स्कूल की निदेशक निर्देशक सत्येंद्र कुमार और व्यवस्थापक सीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने, और भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के मौके पर नवम व दसम की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग में समां बांधा। पूजा व सुमित कुमार ने सभी बच्चों के सक्रिय सहभागिता के लिए प्रशंसा की। उधर संत कबीर उच्चत्तर विद्यालय नीलकंठपुर की प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार को भी हाजीपुर में सम्मान मिलने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।