जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं। एसडीओ
1 min read
जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं। एसडीओ
डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई। एसडीपीओ
महनार वैशाली। जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी पर जुलूस मोहम्मदी निकालने को लेकर महनार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ नीरज सिन्हा एसडीपीओ प्रवीण कुमार की संयुक्त अध्यक्षता आयोजित की गई, जिसमें सीओ दिलीप कुमार, राजस्व पदाधिकारी पूजा राय, थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह, समाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए।
किसी भी तरह की अफवाह या विवाद फैलाने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन की सख़्त नज़र रहेगी। उन्होंने ने स्पष्ट किया कि इस मौके पर डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और जुलूस का रूट चार्ट भी अंकित कराना होगा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार जुमा को लेकर आंशिक रूप से समय परिवर्तन किया गया है यह जूलूस 2बजे लावापुर से निकल कर पटेल चौक, मदन चौक होते हुए अम्बेडकर चौक पहुंच कर वापस खाकी बाबा मजार पहुंच कर समाप्त हो जायेगा दौराने जूलूस बड़ी गाड़ियों दुसरे मार्ग से निकले गा
बैठक में लोगों से अपील की गई कि वे शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूसों में डीजे नहीं बजेंगे, लाइसेंस और नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा तथा उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।