हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी,

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी,
रिपोर्ट जाहिद वारसी, ।
शुक्रवार को मोहम्मद शलला व आलेही वसल्लम के जन्म दिवस के अवसर गोरौल प्रखंड के दर्जनों गांवों के मुसलमान भाई अपने अपने गांव से शांति पूर्ण जुलूस लेकर गोरौल प्रखंड के प्रांगण में जमा हुए, गोरौल , हरशेर , मखदुमपुर, इनायत नगर, भटौलिया, इस्लामपुर, महमदपुर, मनपुरा मिठनपुरा, गंज हाट, चकभटठी, मांगनपुर, फौकुली, आदमपुर, उफरौल, रामपुर बेदौलिया सहित अन्य गांव के लोग गाजे बाजे के साथ इस्लामी झंडा एवं तिरंगा झंडा लहराते हुए इकट्ठा हुए इस मौके पर मौलाना हाशिम, गुलाम मुर्तजा, नशिम अहमद,मोहम्मद नौशाद आलम, शमीम अख्तर, मोहम्मद शौकत सहित दर्जनों मौलाना जुलूस में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद शललाह व आलेही वसल्लम ने दुनिया को अमन और शांति का संदेश दिया है, उंच नीच का भेद भाव मिटाया है बुराई से बचने का हुक्म दिया अच्छाई का रास्ता दिखाया है, उनके बताए हुए रास्ते पर चलने वाले ही मुसलमान कहलाने के हकदार हैं, उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हमे अशल मंजिल मिल सकती है, वरना हमारा ठिकाना अल्लाह ही बेहतर जानता है, अपने मुल्क से वफादारी मुहब्बत और उसकी हिफाजत हमारे ईमान का हिस्सा है , हमारे पड़ोस में किसी भी जात धर्म के लोग हों उनका ख्याल रखना भी ईमान का हिस्सा है , वो पुरी दुनिया के लिए रहमत बन कर इस दुनिया में तशरिफ लाए हैं, हक हलाल अच्छा बुरा सब देखना है सिर्फ नारा लगाने और झंड़ा लहराने से हम ईमान वाले नही हो सकतें हैं, कार्यक्रम के बाद सभी लोग जुलूस लेकर हरशेर मखदुमपुर स्थिति हजरत समभालु शाह के मजार शरीफ पहुंच कर चादर पोसी की सुख शांति और देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी, इस अवसर पर बीडीओ उदय कुमार, सीओ अंशु कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ सतनारायण पासवान, संजय कुमार, इरशाद अहमद, मोहम्मद इस्लाम, फैज वारसी, मोहम्मद जमाल, मो हफीज़, मो फरमान, मो शमीम, मो वासिम, अंसार अहमद, मो रेयाज, मो इसा,मो कूददुस, जमशेद, मो मोखतार सहित सैंकड़ों लोग सामिल थे