पातेपुर थाना ने कई कांडों के वांछित अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ किया गिरफ्तार।।
1 min read
पातेपुर थाना ने कई कांडों के वांछित अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ किया गिरफ्तार।।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर,(वैशाली) वैशाली पुलिस द्वारा चलाए गए अपराधियों की भर पकड़ अभियान में पातेपुर थाना को उसे समय कामयाबी मिली ,जब कई कांडों के वांछित अपराधी देसी कट्टा ,जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । महुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह पातेपुर थाना कांड संख्या 291/ 25 में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते का आरोप था । आरोपी पातेपुर थाना क्षेत्र के लहलादपुर ग्राम निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र मनीष कुमार पुत्र बुच्ची के रूप मे पहचान की गई है। बताते चलें कि मनीष कुमार उर्फ बच्ची को पकड़ने के लिए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अर्ध निर्मित छात्रावास के बगल से गिरफ्तार किया ।पुलिस को आता देख वह भागने लगा लेकिन पुलिस के जंगबाज सिपाही में उसे घर दबोचा। उसके पास से देसी कट्टा ,जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया ।जब उसके इंस्टाग्राम फाइल को खोला गया तो उसमें कई तरह के हथियार के तस्वीर देखने को मिला ।इस अपराधी पर पातेपुर थाना में पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसके सिलसिले में इसकी घर पकड़ जारी थी ,लेकिन वह बार-बार पुलिस के पकड़ से बाहर हो जाता था । उक्त अपराधी पर पातेपुर कांड संख्या 273 /25 में पुलिस पर फायरिंग करने सहित चोरी ,डकैती,लुट जैसी कई वारदात दर्ज है।