July 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

‌‌‌जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शिव कुमार रावत हुए सेवानिवृत /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

‌‌‌जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शिव कुमार रावत हुए सेवानिवृत /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
वैशाली। 31 जुलाई
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शिव कुमार रावत शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति वैशाली से सेवानिवृत हो गए। वैशाली जिले में संचारी रोग पदाधिकारी के तौर पर वह पिछले 10 वर्षों से कार्यरत थे। जिले में एसटीएस,एसटीएलएस एवं डीपीएस के रिक्त पदों को भरने में डॉ रावत ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी थी। जिले में डॉ रावत को मुख्यत: टीवी पर विशेष कार्य करने के लिए जाना जाता है। उनके कार्यकाल के दौरान टीवी रोगियों के सुविधाओं में ईजाफा हुआ वहीं इसकी जांच और उपचार को भी इन्होंने सरल बना दिया।
डॉ रावत ने दिया धन्यवाद
अपने फेसरवेल के मौके पर डॉ रावत ने नए संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने जिले में टीवी की वस्तुत: स्थिति से भी अवगत कराया। डॉ रावत ने बतायाा कि टीवी रोग के पहचान और एनटीइपी कार्यक्रम में और जागरुकता की आवश्यकता है। वहीं जिले में ट्रू नेट मशीन से टीवी की जांच होने से टीवी मरीजों के खोज और बीमारी के खात्में की राह और आसान हो जाएगी। डॉ रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर समन्वय बनाने के लिए केयर इंडिया, डॉक्टर फॉर यू, डब्ल्यूएचओ तथा अपने अधिस्थ कर्मचारियों और पदाधिकारियो को विशेष धन्यवाद किया। वहीं जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ रावत ने कोरोना काल में भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभायी है। आरटीपीसीआर जांच और उसके रिपोर्ट में इन्होंने एक कोरोना वारियर की तरह काम किया। इस क्रम में यह एक बार पॉजिटीव भी हुए पर अपने कर्तव्य को इन्होंने कभी नहीं भूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.