जदयू के प्रदेश महासचिव ने पंडालों में पहुंच कर किया माता रानी की पूजा अर्चना
1 min read
जदयू के प्रदेश महासचिव ने पंडालों में पहुंच कर किया माता रानी की पूजा अर्चना
महुआ। रेणु सिंह
जद यु के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने महुआ के विभिन्न पंडालों में घूम-घूम कर माता रानी का दर्शन किया और उनकी पूजा अर्चना कर घर परिवार में सुख समृद्धि के साथ क्षेत्र कल्याण के लिए कामना की।
महुआ के पुराना बाजार पहुंचे जहां पूजा समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद वे महुआ गांधी स्मारक, कुशहर चौक, अब्दुलपुर, फुलवरिया पूर्वी, ओस्ती भूतनाथ चौक, समसपुरा बरहर चौक, जहांगीरपुर सलखन्नी, मधौल, छपरा सेहान, महुआ काली मंदिर सहित 17 पंडालों में घूम-घूम कर पूजा अर्चना के साथ समिति को आर्थिक सहयोग भी किया। महुआ गांधी चौक पर अमर कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रेम चौधरी, प्रो अरुण कुमार आदि ने उन्हें चुनरी ओढाकर सम्मानित किया।
