January 15, 2026

NR INDIA NEWS

News for all

चेन्नई में 14वे राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 400 से अधिक प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया:शमायल अहमद

 

चेन्नई में 14वे राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के 400 से अधिक प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया:शमायल अहमद

भारत के शिक्षा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करते हुए प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 14वां राष्ट्रीय सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर तक चेन्नई के होटल हॉलिडे इन मे आयोजीत हुआ और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। जिसमें भारत के कोने-कोने से 400 से अधिक निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों, प्राचार्यों, शिक्षा नीति विशेषज्ञों और प्रशासकों ने भाग लेकर शिक्षा सुधार पर गहन विचार-विमर्श किया। उद्घाटन समारोह की भव्यता में चार चाँद लगाया बॉलीवुड के सितारे और आशिकी फेम सुपरस्टार राहुल रॉय ने PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमायल अहमद,एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ श्याम नारायण कुमार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता और आशिकी फेम सुपरस्टार राहुल रॉय ने देश भर से आए हुए शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहा के रंगमंच की दुनिया से हट कर शिक्षाविदों के इस सम्मेलन में आ कर मुझे एक नया अनुभव ही नहीं हुआ बल्कि आंतरिक प्रसन्नता भी मिली है हिंदुस्तान की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती से जोड़ने के अथक प्रयास के लिए मैं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद जी एवं संगठन के साथियों को बधाई देता हूं।

इस सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण वह था जब भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय (MSDE) और PSACWA के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत हुए परीक्षा और तत्काल चल रहे बैच का रिपोर्ट देश भर से आए हुए शिक्षाविदों के सामने रखा गया।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले बैच के परिणाम की घोषणा 1 जून 2025 को बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी ने उत्तरनीय छात्रों को परिणाम पत्र अपने हाथों से सौंप कर की थी ।
इस पहल को प्रधानमंत्री के Skill India Mission और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिनिधियों ने इसे “निजी शिक्षा क्षेत्र के लिए युगांतरकारी पहल” बताया और आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन भविष्य में नीति-निर्माण में निजी विद्यालयों की आवाज़ को मज़बूती से स्थापित करेगा।

इस भव्य समारोह में देश भर से आए हुए शिक्षाविदों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिसमें उत्तर प्रदेश की डॉ फरजाना शकील अली को राष्ट्रीय आइकॉनिक अवार्ड,
राष्ट्रीय कार्यालय सचिव फौजिया खान को राष्ट्रीय प्रभावशाली नेतृत्व का सम्मान मिला,केरल के
डॉ रामचंद्रन नायर को
राष्ट्रीय आइकॉनिक एनर्जेटिक लीडर का सम्मान,
तेलंगाना के एस एन रेड्डी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड मिला,बेस्ट स्टेट का अवार्ड जम्मू एंड कश्मीर को मिला, वही बेस्ट प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान भी जम्मू एंड कश्मीर के अध्यक्ष बाबा नजरुल इस्लाम को मिला, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार रोहतास के नाम हुआ जिसे अध्यक्ष रोहित वर्मा ने अपने टीम के साथ संयुक्त रूप से ग्रहण किया, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट का पुरस्कार सिवान के शिव जी प्रसाद को मिला, और देश भर के शिक्षाविदों को भी नेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्यरूप से बिहार के डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ श्याम नारायण कुमार, जम्मू एंड कश्मीर के अशरफ बाबा, मोहम्मद यूसुफ वाणी, फारूक फाजली पांडिचेरी के रविचंद्रन, तमिलनाडु के बिलाल नट्टर, राशिद अहमद, मिनल कोदी उत्तर प्रदेश के धीरज मेहरोत्रा, मध्य प्रदेश के पवन शर्मा,राज कुमार शर्मा, चंडीगढ़ के गुरूचन सिंह आदि सम्मानित शिक्षाविद थे।

धन्यवाद
शमायल अहमद
राष्ट्रीय अध्यक्ष
PSACWA
9835092109

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.