September 5, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

‌‌‌वैशाली में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करेगी इनरव्हील क्लब /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

‌‌‌वैशाली में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करेगी इनरव्हील क्लब /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– महुआ की नेहा कुमारी को मिला लैपटॉप
– श्री हॉस्पीटल को को एयर कूलर की गयी भेंट
वैशाली।
शहर के एक नीजी होटल में इनरक्लब वैशाली के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत रुप से उद्घाटन इनरव्हील क्लब की चेयरमैन पूनम ठाकुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही महुआ की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनिता सिंह ने कहा कि इनरव्हील क्लब वैशाली का गठन जिले में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है। वहीं चेयरमैन पूनम ठाकुर ने कहा कि इनरव्हील क्लब पिछले पांच वर्ष से जिले में गरीबों और नि:सहाय लोगों की मदद कर रही है। जिसमें सोना बेटिया, स्वाति सिन्हा, पुष्पा, नीलम, मीना, नीलू अरोड़ा सहित अन्य सदस्य महिलाओं के विकास के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम के दौरान श्री हॉस्पीटल के निदेशक सुशांत मणी को एयर कूलर दिया गया। वहीं महुआ के स्नातक की छात्रा नेहा कुमारी को बेहतर शिक्षा के लिए लैपटॉप प्रदान किया गया। वहीं मंच पर यूनिसेफ की एसएमसी सह इनरव्हील क्लब की आइएसओ मधुमिता सिंह ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की तथा इसके भावी योजनाओं में समाज कल्याण के उद्येश्य को प्रस्तुत किया। मंच पर कोषाध्यक्ष संगीता कुमारी, बेबी कुमारी मंचाधीन भी मंचाधीन थी। वहीं इनरव्हील क्लब का सहयोग ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के द्वारा भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.