March 17, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

1 min read

एनीमिया, गर्भवती और नवजात शिशु की देखभाल के लिए सीडीपीओ को मिला प्रशिक्षण - मॉड्युल 19 , 20 एवं 21...

भारत फाइनेंस के मर्चेन्ट की तीन दिनों की हड़ताल महुआ,वैशाली:भारत फाइनेंस ,इंडसइंड बैंक के अंतर्गत महुआ के सभी मरचेंट आज से तीन दिनों के लिए हड़ताल पे चले गए। बताते चले कि महुआ में भारत फाइनान्स इंडसइंड बैंक के 100 से भी अधिक मरचेंट के ग्राहकों में से 200 से अधिक ग्राहकों को भारत फाइनेंस द्वारा लोन को पैनी रिजेक्शन केस में डाल दिया गया है।ये सभी वो ग्राहक है जिन्होंने लोन के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का पासबुक अपलोड करवाया था।जबकि इससे पहले सभी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पासबुक पर बेझिजक लोन हो जाता था।फाइनेंस के मर्चेन्ट का कहना है कि सभी पैनी रिजेक्शन क्लाइंट को लोन रिलीज कर दिया जाय क्योकि सभी ग्राहको को लोन बुक किये हुए 2 महीना से ऊपर हो गया ।अब से सभी मरचेंट उत्तरबिहार बैंक के खाताधारी को लोन मुहैया नही कराएगी। सभी मर्चेन्ट का कहना है कि फाइनेंस यदि पुराने सभी पैनी रेजेक्शन को लोन क्लियर नही करता तबतक कोई नया लोन बुक नही होगा। ऐसे में भारत फाइनेंस ,इंडसइंड बैंक मरचेंट को क्या सहुलियत एवं निर्णय देती है ये तो वक्त ही बताएगा।

भारत फाइनेंस के मर्चेन्ट की तीन दिनों की हड़ताल महुआ,वैशाली:भारत फाइनेंस ,इंडसइंड बैंक के अंतर्गत महुआ के सभी मरचेंट आज...

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.