April 18, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

अखण्ड ज्योति आई हाॅस्पीटल के द्वारा निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन।

अखण्ड ज्योति आई हाॅस्पीटल के द्वारा निःशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन।

समस्तीपुर (जकी अहमद)

सरायरंजन प्रखण्ड क्षेत्र में जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी के सौजन्य से अखण्ड ज्योति आई हाॅस्पीटल के द्वारा निःशुल्क आँख जाँच के शिविर का आयोजन मणिका पंचायत अंतर्गत प्रकाश सहनी के दरवाजे पर किया गया। उद्घाटनकर्ता जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी ने कहा कि नारायण दास एवं मोरबाई बुधरानी चैरिटेबल आई सेंटर के तहत अखंड ज्योति आई हाॅस्पीटल का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। वृद्धजन को उनके घर पर ही आँख जाँच की सुविधा प्राप्त होती है, वहीं मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन भी किया जाता है। डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि कुल 100 से अधिक लोगों की आँखों की जाँच की गई, जिसमें 20 लोगों में मोतियाबिंद निकला है। उन्हें शीघ्र ही हाॅस्पीटल के तरफ से निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मौके पर प्रेमनरायण मिश्र, दीप कुमार, छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, पंसस संजीव कुमार, बजरंगी सहनी, रामबाबू सहनी, पंकज सहनी, श्रवण शर्मा, शिवनाथ पासवान, जगन्नाथ पासवान, रामप्रवेश पासवान सहित अन्य लोग थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.