June 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
महुआ, नवनीत कुमार
मंगलवार की शाम हुई रिमझिम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लोग धूप और गर्मी से परेशान थे। दिन में भीषण गर्मी के कारण पसीना से तरबतर हो रहे थे। वही शाम में रिमझिम बारिश हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इधर बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है।
लोगों ने बताया कि किसानों को जितनी बारिश चाहिए उतना नहीं हो रही है। सिर्फ धूलकन मारने लायक ही बारिश हो रही है। इससे सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि किसान इस बारिश में धान के बिचरे भी गिराने की तैयारी में है। कुछ किसान पूर्व में बिचरे गिरा चुके हैं जो रोपनी के लिए तैयार हो रही है। यहां किसानों ने बताया कि आद्रा नक्षत्र की एक अच्छी बारिश हो जाने से फायदा होगा। अभी सिर्फ रिमझिम फुहारे ही बरस रहे हैं। जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी किसान खेतों में नहीं उतरेंगे। इधर बारिश से महुआ नगर परिषद पूरी तरह कादो कीचर और जलजमाव में तब्दील हो गया है। लोगों को बाजार से निकलने में दिक्कत हो रही है। सड़क पर जलजमाव हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। पैदल चलने वाले लोगों को तो काफी सचेत होकर चलना पड़ रहा है। कोई गाड़ी के चक्के से उड़कर उनके सारे कपड़े खराब ना हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.