September 11, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

दिग्घी डायट हाजीपुर में सत्र 2021और 2023 फेयरवेल प्रोग्राम की तैयारी जोरों पर ।

दिग्घी डायट हाजीपुर में सत्र 2021और 2023 फेयरवेल प्रोग्राम की तैयारी जोरों पर ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र जिला वैशाली का प्रसिद्ध आदर्श टीचर ट्रेनिंग विद्यालय दिघी डायट हाजीपुर में सत्र 20 21 एवं 23 के लिए फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन आगामी 14 सितंबर 2022 को रखा गया है जिसकी तैयारी छात्र एवं छात्राओं ने अपने विद्यालय के गुरुओं के आदेशानुसार प्रोग्राम की तैयारी चोरों से कर रहे हैं इस प्रोग्राम का विशेषता यह है कि सत्र के छात्र एवं छात्रा अपने अंदर छुपे हुए कला का खुलकर प्रदर्शन करेंगे जिसमें गीत , संगीत संस्कृति कार्यक्रम गजल नजम भाषण, आर्ट का कला , शिक्षा से जुरा हुआ नाटक का प्रदर्शन करेंगे इस बाबत कॉलेज के छात्र एवं छात्रा शबाना फिरदौस , साजदा खातून , तमन्ना प्रवीण, नेहा प्रवीण , नुजहत परवीन , कहकशा प्रवीण , तबस्सुम खातून , मीना कुमारी , विक्की कुमार , अमीत कुमार , सौरभ कुमार , आयुषी कुमारी , अंशू कुमारी , चंद्र भूषण कुमार , मीना कुमारी , मनोरमा स्मृति , राजनंदिनी, खुशबू कुमारी , रागिनी कुमारी , रिम्मी कुमारी इत्यादि सामूहिक रूप से सूत्रों को बताया की राज्य बिहार के तमाम शिक्षण केंद्र पर इस तरह का प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र एवं छात्रा अपने अंदर छुपे हुए कला का प्रदर्शन खुलकर करते हैं जिस में छात्र एवं छात्राओं के माता पिता और उनके अभिभावक गण भी उपस्थित होते हैं और छात्र एवं छात्राओं के प्रदर्शन से खुश होकर शाबाशी देते हुए घर को लौटते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.