April 29, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मोदी : प्रकाश कुमार*

1 min read

नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मोदी : प्रकाश कुमार।         रिपोर्ट नसीम रब्बानी

ऑल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 की दूसरी लहर को संभाल नहीं पाने के कारण इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संक्रमण के मामलों की संख्या रोकने के लिए योजना बनाने में विफल रहे । प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच-छह महीने में मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की आपूर्ति के संभावित संकट पर ध्यान देने के बजाए पांच राज्य में हो रहे चुनाओं पर उसके रैलियों पर ध्यान दिए
प्रधानमंत्री को दूसरी लहर के लिए योजना बनानी चाहिए थी। मौजूदा हालात के लिए वही जिम्मेदार हैं. उन्होंने 2021 के लिए कोई प्रशासनिक योजना नहीं बनाई ।
दुनिया के 80 देशों को भारत द्वारा टीकों का निर्यात किए जाने का दावा करते हुए प्रकाश कुमार ने कहा, ‘अगर आप दुनिया में दूसरे देशों की मदद करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,बिहार बंगाल और देश के दूसरे राज्यों को तो ये देते। आप ऐसा नहीं कर सके और आपको केवल वैश्विक समुदाय में अपनी छवि बनाने की चिंता रही है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के पिछले दो सप्ताह से एक दिन में सर्वाधिक 3 लाख से ऊपर नए मामले सामने आए हैं, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,88,109 हो गई है जबकि
बुधवार सुबह 8 बजे के आंकड़े के अनुसार देश में एक दिन में सर्वाधिक 3285 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 लाख पार हो गई.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.