December 3, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*नवादा के लाल राज आर्यन व गया की राण्या राणा बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब किया अपने नाम*

1 min read

*नवादा के लाल राज आर्यन व गया की राण्या राणा बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब किया अपने नाम*


*बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र कुमार ने मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किए*

*नवादा से पत्रकार अरविन्द कुमार की रिपोर्ट*

*बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले मुंगेर के बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित पाँच दिवसीय मैच में नवादा के राज आर्यन ने उम्दा प्रदर्शन करते घंटो कड़ी मेहनत करते मुज्जफरपुर के अमृत व पटना की सारा कौशर को 21-16 21 /13 को हराकर मिक्स डबल्स चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है* ।
*बताते चलें कि राज आर्यन बीते माह गया डीपीएस स्कूल इंडोर स्टेडियम में राज आर्यन व पूर्णिया के गर्व सारदा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में अंडर 17 में पूरे बिहार में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किये हैं ।*

*इस दौरान बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सरबजीत मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े से समान्नित हो चुके हैं*।

*मुंगेर में आयोजित इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में फाइनल मैच में चैम्पियन बनने पर बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने विजेता उपविजेताओं खिलाड़ियों को ट्रॉफी ,लिनिग खेल किट्स पुरस्कार प्रदान किये* ।

*नवादा के खेल प्रेमियों ने खुशी की लहर*

*राज आर्यन को बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब अपने नाम करने पर जिला के बैडमिंटन सेकेट्री प्रवल प्रताप रवि सिन्हा ,मयंक सिन्हा ,नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार ,राहुल कुमार ,सुमित आंनद ,गौतम केसरी ,काव्या कुमारी ,सहित समाजसेवी बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों व नवादा नारदीगंज शांतिनगर निवासियों सहित राज आर्यन के पिता पत्रकार अरविन्द सिंह ,माँ आभा देवी बहन मुस्कान कुमारी ने राज आर्यन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की* ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.