आर्य समाज की स्थापना व नववर्ष की शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन।
आर्य समाज की स्थापना व नववर्ष की शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली! सहदेई बुजुर्ग, वैशाली आर्य समाज के तत्वाधान में आर्य समाज की स्थापना दिवस एवं नव वर्ष के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन पर्सन पोषण पथ, अंधरावर चौक, पहाड़पुर तोई स्थित बालेश्वर सिंह सुदामा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुनील कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह ,डॉक्टर बी एन शर्मा ,भगवान प्रसाद साहू ,दिनेश सिंह,विनय कुमार, सहित अन्य लोग शामिल है ।समारोह में भजन गायक द्वारा भक्तिमय भजन की प्रस्तुति की । प्रवचन कर्ताओं द्वारा बाह्य आडंबर को त्याग कर वेदानुकूल आचरण करने की सलाह दी गई ।प्रवचन कर्ताओं ने कहा कि आज संसार में जितनी विसंगतियां हैं ,उन समूह के मूल में अज्ञानता है। पुनः एक बार वेद का आचरण करते हुए हम सबों के सद्भाव, भाईचारा, प्रेम का सूत्रपात करना होगा। हवन यज्ञ के माध्यम से वातावरण की शुद्धता एवं सामाजिक समरसता लाना ही मुख्य उद्देश्य है। इस समारोह में रवि शंकर शास्त्री, नागेंद्र आर्य ,अरुण कुमार आर्य, राजेश्वर आर्य, भगवतीचरण आर्य, मिश्री लाल आर्य सहित अन्य आर्य समाजियो ने अपना भरपूर योगदान दिया।
