शहादत दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।
1 min read
शहादत दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !महुआ, मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के बलिदान दिवस को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। महुआ के गांधी स्मारक पर डॉ ललित कुमार घोष के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह को याद किया। उन्हाने कहा कि साम्राज्यवादी विचारधारा के खिलाफ भगत सिंह ने हंसते-हंसते जो बलिदान दिया। उन्हें हम जितनी भी श्रद्धांजलि दे बहुत ही कम होगा । उनके साथी सुखदेव और राजगुरु फांसी के फंदे पर लटक गए ,वैसे महान वीर सपूत के बलिदानों को याद करते हुए उनके आदर्शों का भारत की स्थापना करने के लिए हम सब को आगे आना होगा ।महुआ प्रखंड क्षेत्र के कदम चौक सिंघाड़ा में डॉ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बलिदान दिवस पर दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज अमन चैन से हम सब अपने घर में स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं ,यह हमारे शहीदों की अमर बलिदानो के कारण ही संभव हो पाई ।इस अवसर पर आप नेता प्रदीप कुमार सोनी, मो इरशाद अहमद ,पैक्स अध्यक्ष शिवनाथ सिंह ,रामाशीष साह, शंभू सदाशिव, सुशील राम ,मदन प्रसाद ,अमरनाथ प्रसाद ,शंभू लहाकार, भूषण कुमार, सोनू महतो, मनोज कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने याद कर श्रद्धांजलि दी। दूसरी तरफ महुआ संत जोसेफ स्कूल में भी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं श्रीमती सीमा सिंह के नेतृत्व में शहादत दिवस का आयोजन किया गया ।कन्हौली स्थित बायोलॉजी पॉइंट में प्रो वेद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में भी शहादत दिवस के आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
