चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 4306 यात्री पकड़े गये तथा उनसे जुर्माने के रूप में 9.63 लाख से ज्यादा रुपये वसूल किये गये
1 min read
चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक
स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए 4306 यात्री पकड़े गये
तथा उनसे जुर्माने के रूप में 9.63 लाख से ज्यादा रुपये वसूल किये गये
हाजीपुर: 23.03.2023
पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने हेतु हर संभव कदम उठा रही है और यात्रियों से ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपेक्षा करती है। फिर भी कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हैं । इसे रोकने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूल किया जाता है ।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 तक 4306 यात्रियों को ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 09 लाख 63 हजार 500 रूपये वसूल किये गये ।
जबकि केवल फरवरी माह में पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए 245 यात्रियों को पकड़ा गया तथा उनसे जुर्माने के रूप में 56 हजार 500 रुपये वसूल किये गये ।
