दिवंगत लोजपा नेता अरविंद सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे चाचा भतीजा ।
दिवंगत लोजपा नेता अरविंद सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे चाचा भतीजा ।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/सुधीर मालाकार ।
वैशाली!पातेपुर ,प्रखण्ड के डभैच्छ पंचायत के गोविंदपुर देवी उर्फ गाड़ा गांव निवासी लोजपा के कदावर दिवंगत नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व० अरविंद सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में लोजपा (राम विलास )के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा उनके चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे । चाचा भतीजा ने स्व० अरविंद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर चिराग पासवान ने पत्रकारों से वार्ता के क्रम में नीतीश कुमार पर भरास निकालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नही संभल रही है ।शिक्षा व्यवस्था बिहार में चौपट हो गई है और प्रधानमंत्री बनने की सपना देख रहे हैं ।इस अवसर पर स्व अरविंद सिंह के भाई प्रमोद सिंह ,राजेश सिंह,एवम उनके पुत्र को सांत्वना दी । केंद्रीय मंत्री व चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस,पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह,समाज सेवी अमित कुमार उर्फ मिन्टू सिंह,पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह,पूर्व मुखिया देवेंद्र राय,केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,पूर्व मुखिया महेश सिंह,चुचु मिश्र,सहित अन्य गणमान्य लोगों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी ।