वैशाली में अपराधियों का हौसला मस्त तो वही पुलिस शराब बेचने में व्यस्त
1 min readवैशाली में अपराधियों का हौसला मस्त तो वही पुलिस शराब बेचने में व्यस्त
वैशाली में अपराधियों का हौसला मस्त तो वही पुलिस शराब बेचने में व्यस्त ।(सराय थाना के मालखाना से शराब बेचते रंगे हाथ पकड़े गए खाकी वर्दी वाले)
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली! हाजीपुर , जहां आए दिन वैशाली जिले में अपराधियों द्वारा किसी न किसी को गोली मारने की घटना घट रही है, वही सराय थाना की खाकी वर्दी एक बार पुनः सुर्खियों में आ गई है।पहले से ही वैशाली के पुलिस पर ए आरोप लगते आ रहे हैं की पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया का कारोबार चल रहा है ।कहने पर पुलिस विभाग को मिर्ची लगती थी ,लेकिन जब प्रमाण सामने आया ,तब खाकी वर्दी मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गए।चारों तरफ खाकी वर्दी वाले की थू-थू हो रही है ।जिस बिहार में शराबबंदी है, सुशासन बाबू की सरकार शराबबंदी की बातें बड़े दंभ के साथ बोलते हैं। बिहार की पुलिस वाले के संरक्षण में यो कहे पुलिस के द्वारा ही शराब का कारोबार फल फूल रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण वैशाली जिले का सराय थाना है ।जहां पर पटना उत्पाद विभाग टीम ने रंगे हाथ पुलिस को पिकअप पर शराब लादकर भेजते हुए पकड़ा। बताते चले की सराय थाना द्वारा क्षेत्र से पकड़े गए शराब को विनष्टीकरण के बाद पुलिस द्वारा बेचने के ख्याल से हजार लीटर से ऊपर शराब रख लिए गए थे। जिसे मालखान से तकरीबन ढाई -तीन बजे पिकअप पर लाद कर उसे अन्यत्र भेजने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसकी भनक पटना उत्पाद विभाग को लग गई और उसने रंगे हाथ संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया ।इसकी सूचना वैशाली पुलिस कप्तान रविरंजन, एसडीपीओ ,इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मिली,वे सभी दौड़े दौड़े सराय थाना आए और मामला को सही पाया।पुलिस कप्तान ने सराय थाना अध्यक्ष विदुर कुमार मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार ,सिपाही सुरेश कुमार एवं चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल निलंबित कर दिया साथ ही साथ इन सभी पर एफ आई आर कर आगे कार्रवाई के अनुशंसा की। अब देखना दिलचस्प होगा मामले को पुलिस किस प्रकार न्याय पूर्ण कार्रवाई करती है।