September 17, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

आल बिहार पसमांदा समाज के कई संगठनों ने एक जुटता पर जताई सहमति

1 min read

आल बिहार पसमांदा समाज के कई संगठनों ने एक जुटता पर जताई सहमति ।
पसमांदा मुस्लिम बिरादरी को राजनीति में मिले हिस्सेदारी/पसमांदा मुस्लिम संगठन
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली : पटना के गांधी मैदान के निकट चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के मीटिंग हॉल में वर्तमान की स्थिति एवं परिस्थिति को देखते हुए पसमांदा संगठनों के बीच व्यापक अटूट एकता बनाने के लिए तथा सत्ता में भागीदारी शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पसमांदा मुस्लिम बिरादरी संगठनों के लीडर्स के बीच चर्चा परी चर्चा के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के विभिन्न जिला से संगठनों के कई अध्यक्ष एवं सचि उपस्थित होकर तंजीम के बीच आपसी एकजुटता पर बात की इस अवसर पर आरिफ अंसारी ने कहा कि संगठन में संगठन की भलाई की और विकास की बात करनी होगी हर आदमी हर पार्टी से जुड़े हैं वह पार्टी के सभा में पुरज़ोर आवाज से पसमांदा की बात रखने का काम करेंगे मुस्तफा आजाद ने कहा कि संगठन में तन और मन से जुड़ने की आवश्यकता है हशामुददीन अंसारी ने कहा कि इस मीटिंग को और विकसित तौर पर किया जाए शहजाद अंसारी वैशाली ने कहा कि अब हमारा समाज कुर्सी नहीं बिछाएगा अब समय कुर्सी पर बैठने का है हम संगठन को इस तरह मजबूत करें कि मिसाल पेश करें गुलाम सरवर आजाद ने कहा कि पुरी समझ और बूझ के साथ संगठन को बनाएं ताकि भविष्य में किसी तरह की टुट न हो नसीम अंसारी पटना ने कहा कि तंजीम के लिए सबसे पहले एजेंडा की आवश्यकता पड़ती है इसलिए एजेंडा इसलिए छोटा ही हो मगर बनाया जाए डाक्टर सुल्तान अंसारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में काफी दुश्वारियां आती है लेकिन इस को बर्दाश्त कर के आगे बढ़ना ही कामयाबी है डाक्टर फजलुर रहमान ने कहा कि कुछ करते ही रहना समाज के लिए भलाई है अधिवक्ता जुबैर अंसारी ने कहा कि पसमांदगी को दूर करने के लिए बड़ी सूझबूझ के साथ काम करने की जरूरत है अनवर बरकाती साहब ने कहा कि तंजीम के साथ-सा द आसमान तक की तकदीर कैसे बनेगी इस पर विचार करने की आवश्यकता है जुलेखा खातून जिला औरंगाबाद में कहीं कोई भी संगठन इस वक्त कामयाब हो सकता है जब तक के एक-एक सदस्य के मन में त्याग तपस्या की भावना ना हो नहीं तो तंजीम ब़नती रहेगी और बिखरती रहेगी इनके अलावा इस बैठक मोहम्मद सरवर अंसारी जहानाबाद मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी शेरघाटी मोहम्मद मुकीम अंसारी गया मोहम्मद मंसूर अंसारी गया मोहम्मद नसीम मोहम्मद कमल पटना युसूफ आजाद औरंगाबाद आसिफ एहसान गया आरिफ राजा रफीगंज शाकिर अंसारी मुजफ्फरपुर मुजम्मिल रोहतास अनवर अली औरंगाबाद मद्रासी रफीगंज उसका अलीमुद्दीन अंसारी भागलपुर इफ्तिखार सा वैशाली शहजाद अंसारी वैशाली मोहम्मद कलाम मोहम्मद कासिम जमुई सरपंच मोहम्मद सकलेन जहानाबाद चिराग अंसारी कलीम कलीम अंसारी अरवल अकबर आजम पटना ने भी अपने ने येक मशविरा देकर संगठन को मजबूत करने की बात कही तथा अंसारी एकता कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली रजा अंसारी वैशाली ने कहा कि अब समय को बर्बाद और न बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है बैठक के अध्यक्ष महोदय श्री उस्मान साहब एवं मुखिया जमाल अंसारी सामूहिक रूप से कहा कि बिहार में पसमांदा मुस्लिम की बहुत सारी संगठन चल रहे हैं लेकिन सर्वसम्मति से संगठन का नया नाम दिया गया जिस का नाम ” *पसमांदा मुस्लिम महा संगठन* ” रखा गया और इसी बैनर के तले एक जुटता की सहमति जताई है साथ ही बिहार के अन्य जिला में जिला स्तरीय बैठक समय-समय पर की जाएंगी और संगठन से पसमांदा मुस्लिम बिरादरी को जोड़ा जाएगा इस संगठन के उद्देश्य को भी चर्चा की जाएगी इन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में संगठन को संचालित करने के लिए 10 सदस्यों का एक ग्रुप सदस्य बनाया गया जो संगठन को आगे की रणनीति पर गौर करेंगे उपर्युक्त नाम के अलावा संगठन के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.