एआईएसएफ का 20वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया।
एआईएसएफ का 20वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया।
शाहपुर पटोरी स्थित एएनडी कॉलेज के कर्पूरी स्मृति भवन के सजग सिंह सभागार में एआईएसएफ का 20वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सेमिनार सह छात्र सम्मेलन का अध्यक्षता सुधीर कुमार ने किया। इस सम्मेलन का उद्घाटन राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित ने किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा रोजगार पर बढ़ते हमले के खिलाफ छात्रों को संगठित होकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया, उन्होंने देश में जारी किसान आंदोलन को आजादी के बाद सबसे संगठित आंदोलन बताया उन्होंने कहा कि देश के पहले छात्र संगठन एआईएसएफ के 1936 में बनने के बाद आजादी के आंदोलन को गति मिली। मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार ने कहा मौजूदा किसान आंदोलन का दृष्टिकोण काफी साफ है और वर्तमान सरकार पूंजीपति के गोद में खेल रही है। छात्र युवा एकता मोर्चा के सयोजक सौरव तरुण एवं राज्य परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर ने आरक्षण पर जारी हमले के खिलाफ सचेत होने का आग्रह करते हुए कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी हो उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। सभा को समाजसेवी उमाशंकर ठाकुर, उत्तम कुमार ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।
मौके पर एआईएसएफ की 31 सदस्य जिला परिषद गठित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला सचिव गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवराज यादव,अजय कुमार, जुली कुमारी, जिला सह सचिव जीतू राम, शेराज हुसैन कोषाध्यक्ष संजीव रंजन निर्वाचित हुए।
कार्य प्रतिवेदन अविनाश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य जयशंकर प्रसाद ने दिया।
मौके पर ,कॉम अनिमेश कुमार कॉम कॉमरेड हरिशंकर शर्मा, कॉमरेड दिलीप कुमार,कॉ सुशील राय आदि मौजूद थे।