नगर परिषद महनार ने चलाया स्वच्छता अभियान।
नगर परिषद महनार ने चलाया स्वच्छता अभियान।
रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली।: स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज महनार शहर में नगर परिषद महनार के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया नगर परिषद ने अस्पताल रोड एवं मदन चौक और उसके आसपास के वार्डों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई किया इस कार्यक्रम में शहर के लोगों का भी बढ़ चढ़कर समर्थन मिला इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा नें लोगों को बताया की अपने आस – पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने से वातावरण काफी स्वच्छ रहता है इसके साथ ही कई तरह की गंभीर बीमारियों को भी साफ सफाई से रोकने में लोगों को सहायता होती है एसडीओ नें कहा की आज डेंगू जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में हर दिन काफी लोग बिमारी पड़ कर अपनी जान गंवा रहे है इस जानलेवा बीमारी को भी साफ सफाई से रोका जा सकता है वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर को सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार नगरपरिषद के मुख्य पार्षद रमेश कुमार राय उप मुख्य पार्षद लैला देवी वार्ड पार्षद सदस्य नागेश्वर चौधरी, पुर्व वार्ड पार्षद सदस्य अजय जायसवाल, आबिद हुसैन, वार्ड पार्षद सदस्य किशन शर्मा, प्रभात झा, प्रियरंजन दाससमेत नगर परिषद के सभी कर्मचारी एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।