पूर्व मध्य रेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन
1 min read
पूर्व मध्य रेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन
हाजीपुर: 06.06.2024
अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 06.06.2024 को पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश की उपस्थित में हाजीपुर स्टेशन के पास समपार संख्या 54 पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समपार सं. 54 पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे क्रासिंग को लेकर विभिन्न मुद्दों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड, सोनपुर द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,सोनपुर श्री विवेक भूषण सूद, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
आज सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलों में मानवरहित/मानव सहित समपार फाटक पार करते समय बरती जाने वाले सावधानियों से संबंधित जानकारियां पहंुचाने के उद्देश्य से सड़क उपयोगकर्ता के मध्य बैनर, पम्पलेट एवं हैंडबिल का वितरण तथा जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। साथ ही गेटमैन तथा आमलोगों की काउंसलिंग भी की गई ।
इस दौरान रेल सुरक्षा बल, स्काउट एवं गाइड के सदस्यों आदि ने लोगों को रेलवे क्रासिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया । सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील की गई कि आपका जीवन अमूल्य है ऐसे मेें रेलवे फाटक बंद होने पर धैर्य रखें तथा फाटक खुलने पर ही रेलवे ट्रैक पार करें । रेलवे ट्रैक पार करते समय ईयर फोन/मोबाईल आदि का उपयोग कदापि ना करें ।
समपार फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भारतीय रेल द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । समपार फाटक के पास पहुंच रहे मोटरचालक के लिए आगे रेलवे क्रॉसिंग है, संबंधी साइन बोर्ड लगाए गए हैं । इसके बाद उन्हें स्टॉप बोर्ड भी मिलता है । गाड़ी की गति को धीमी करने के लिए स्पीड ब्रेकर एवं रबर स्ट्रिप्स की व्यवस्था भी की गई है । मानव सहित समपार फाटकों पर तैनात गेटमैन की सजगता की जांच के लिए आकस्मिक निरीक्षण किए जाते हैं । यदि कोई ट्रेन किसी समपार से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति गुजरती है तो इसे 100 मीटर की दूरी तय करने में केवल चार सेकेंड ही लगते हैं । इसलिए समपार फाटक पार करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है । समपार फाटक नजदीक आने पर गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ इयरफोन का प्रयोग करना खतरनाक सिद्ध हो सकता है ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी