अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सुहागिनों ने किया हरतालिका तीज व्रत
1 min readअखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सुहागिनों ने किया हरतालिका तीज व्रत
महुआ। रेणु सिंह
अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सुहागिनों ने शुक्रवार को निर्जला उपवास रख हरतालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया। पर्व पर व्रतियों ने सोलहो श्रृंगार में परिपूर्ण होकर पंडितों से शिव पार्वती की अमर प्रेम कथा सुनी और अखंड सौभाग्य प्राप्त के लिए कामना की। पर्व को लेकर सुहागिनों में भक्ति के साथ उल्लास और उमंग भरा रहा।
महुआ के विभिन्न शिवालयों पर व्रतियों ने पहुंचकर व्रत का अनुष्ठान रखा और पंडितों से शिव पार्वती की कथा सुनी। यहां परसौनिया गुदरी हाट स्थित शिव मंदिर और मिर्जानगर शिव मंदिर पर व्रतियों ने सामूहिक तौर पर तीज व्रत का अनुष्ठान किया। यहां पर सुहागिनों की भीड़ से शिव मंदिर गुलजार हो उठा। पर्व को लेकर व्रतियों मैं काफी चहल-पहल बनी रही। उन्होंने सुबह से ही नहा धोकर नए कपड़े में सोलहो श्रृंगार से परिपूर्ण होकर पूजन स्थल पर पहुंच गई। भारतीयों ने बताया कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस व्रत में वे रुई से बने गद्देदार बिछावन को छोड़कर चटाई शीतलपाटी आदि पर बैठकर बिना सोए बिहान करेंगी। इधर व्रतियों के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उधर महुआ कालीघाट, कड़ियो, बरियारपुर, फुलवरिया, हरपुर, डोगरा, सरसई, मधौल, लक्ष्मीपुर सहित विभिन्न जगहों के शिवालयों पर कथा श्रवण के लिए सुहागिनों की भीड़ उमड़ी।