महुआ में पदाधिकारीयों के साथ डीएम एसपी ने बैठक कर दिए विभिन्न निर्देश
महुआ में पदाधिकारीयों के साथ डीएम एसपी ने बैठक कर दिए विभिन्न निर्देश
महुआ। रेणु सिंह
दुर्गा पूजा और अन्य त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के मदेनजर सोमवार को यहां अनुमंडल कार्यालय पर डीएम और एसपी पहुंचकर पदाधिकारीयों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न निर्देश दिए।
यहां अपराह्न में उक्त दोनों पदाधिकारीयों के पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गई। जिला पदाधिकारी यशपाल मीना और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने यहां पदाधिकारी को दुर्गा पूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखना के लिए विभिन्न निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वांछितों और अपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखने को कहा। वही पूजा पंडालो के समिति सदस्यों के साथ समनवय बनाने और नियमों का पालन कराने को कहा। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी किशलय कुशवाहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरभ सुमन के अलावा विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।