सड़क दुघर्टना में एक वृद्ध व्यक्ति हुई मौत।
1 min readसड़क दुघर्टना में एक वृद्ध व्यक्ति हुई मौत।
हाजीपुर-
मजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एक 22 पर सोमवार को महमदपुर दरिया गांव के निकट एक अज्ञात वाहन के ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही महमदपुर दरिया गांव निवासी 65 वर्षीय जवाहर सहनी के रूप में किया गया है.
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक का घर सड़क के पश्चिमी लेन में है और घर से सामान खरीदने के लिये मृतक सड़क पार कर रहा था कि हाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौदते हुए फरार हो गया.
स्थानीय लोगो ने जख्मी अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया . जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे अच्छे इलाज हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया .
अस्पताल ले जाने के दौरान में उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी.
सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. ठोकर मारने बाले वाहन की पहचान की जा रही है.