March 23, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

तमाम वर्गों के बेरोजगार युवाओं का सच्चा हितैषी पार्टी कांग्रेस है । उमेश कुमार राम

1 min read

तमाम वर्गों के बेरोजगार युवाओं का सच्चा हितैषी पार्टी कांग्रेस है । उमेश कुमार राम

पद यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस काफी मजबूत होगी। डॉ रिजवान अहमद एजlजी।

ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार।

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस एवं एन०एस०यू०आई० के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कन्हैया कुमार जी ने जनहित में ” पलायन रोको, नौकरी दो कार्यक्रम ” को लेकर आज में सातवें दिन पद यात्रा करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ रिजवान अहमद एजlजी एवं सकरा सु० विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम ने मुजफ्फरपुर के ऐतिहासिक धरती पर पुष्प गुच्छ एवं मोलाना आजाद का चित्र भेंट कर स्वागत किया एवं हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएंभ दिया। श्री राम ने कहा है कि श्री कन्हैया कुमार जी ने लोकसभा में विपक्षी नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने सम्पूर्ण देश में 4000, किलोमीटर की पद यात्रा किया और नफ़रत के बाजार में मुहब्बत की दूकान खोल कर जनता से सीधे सीधे सम्पर्क कर उनसे संवाद किया। जिसे श्री कन्हैया कुमार जी ने बिहार में जनहित की मांग को लेकर ” पलायन रोको, नौकरी दो कार्यक्रम के तहत पद यात्रा कर आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के संदेशों को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इसमें बिहार के सभी कांग्रेसजन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। कांग्रेस नेता उमेश कुमार राम ने कहा है कि देश में बेरोजगार नौजवानों,दलितों, पिछड़ो, अल्पसंख्यकों सहित तमाम वर्गों के लोगों का सच्चा हितैषी कांग्रेस पार्टी है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रिजवान अहमद एजlजी ने कहा कि
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस काफी मजबूत होगी और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में,:– अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं सकरा सु० विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, कांग्रेस नेता अलखनिरंजन शर्मा, अनिता देवी, शिवम कुमार, रामसागर प्रसाद, बलि राम, शिसंजय दास, प्रेम कु०मिश्रा, साकीर अंजुम, विजय कु०यादव, नवीन कु० झा, मो० मोइनुद्दीन, डा० मनीष यादव, अशोक राय, मो० हैदर, राकेश कु०राय, बबलू सिंह, नूनू राय, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.