महुआ में 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्राओं की संख्या अधिक
1 min read

इसी स्कूल की आव्या, शिवम, रिशु ने भी अच्छे अंक लाए हैं। उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर के प्रचार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शबनम परवीन आर्टस में 448 तो अदिति सिंह साइंस में 432 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है।
संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर के प्रभारी अजीत कुमार और मो मुकीम अख्तर ने बताया कि नूर सवा आर्ट में 454 और अर्चना भारती 418 अंक लाई है। वही साइंस में अविनाश 454, अभिषेक 419, स्मृति 418, प्रियंका 415 अंक लाए हैं। चेहराकला की नासरीन ने भी अच्छी अंक लाई है। गांधी विद्या मंदिर तिसीऔता की रूबी स्कूल टॉपर बनी है। वही काफी छात्र-छात्राएं को विभिन्न विषयों में क्रॉस लगने से असफल भी हुए हैं।
जिस घर के बच्चे अच्छे अंक लाए हैं वहां मिठाइयां बट रही है। वहीं जहां छात्र सफल हुए हैं वहां मायूसी छाई है। मालूम हो कि इंटर रिजल्ट आने को लेकर सुबह से ही बच्चे इंतजार में थे।