हाजीपुर (वैशाली) मुख्यमंत्री द्वारा अधिवेशन भवन से डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत के बाद जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने हाजीपुर प्रखंड के शुभई पंचायत के जमालपुर टोला से इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।अभियान की थीम है – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा। जिलाधिकारी ने हाजीपुर प्रखंड के शुभई पंचायत के जमालपुर टोला में डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अवसर पर आयोजित विशेष विकास शिविर के उद्घाटन के बाद कहा कि जिला के सभी 2219 टोला में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर जुलाई महीने तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। सभी पंचायतों में बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की देख रख में विकाश शिविर लगाए जाएंगे। प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी इन शिविरों का मॉनिटरिंग करेंगे। जिला स्तर पर भी इसके लिए एक मॉनेटरिंग सेल बनाया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि हाशिए पर पड़े लोगों को मुख्य धारा में लाकर उनके आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें आवासीय भूमि योजना, जलापूर्ति योजना, आवास योजना, शौचालय निर्माण, आंगनवाड़ी, सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण, बच्चों के लिए छात्रावास के साथ-साथ मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सोच है कि एक समन्वित और समग्र विकास हो, जिसमें महिलाओं के साथ-साथ हाशिए पर पड़े लोगों की भी सहभागिता हो। शिविर में कुछ लाभुकों को जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड , ई-श्रम कार्ड आदि वितरित किए गए। आज के विशेष शिविर में चार लाभुकों को राशन कार्ड, 19 बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र के 10 मामले, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 61 मामले, आधार कार्ड के तीन मामले, 10 ई-श्रम कार्ड, 7 आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा के 7 मामलों, बुनियादी केंद्र से संबंधित 7 मामलों, मनरेगा जॉब कार्ड के 34 तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के 11 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस अवसर पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, समाजसेवी अवधेश सिंह के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार और जिला जन संपर्क का पदाधिकारी श्री नीरज के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।